Howdy Modi event in Houston, PM Modi Donald Trump joint rally will address 50,000 Indian-Americans
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 16, 2019
- 1 min read
अमेरिका: 'Howdy Modi' इवेंट में मंच साझा करेंगे मोदी-ट्रंप, जुटेंगे 50 हजार लोग
📷
हाईलाइट
22 सितंबर को ह्यूस्टन में पीएम मोदी और ट्रंप एक साथ भारतीय-अमेरिकी लोगों को संबोधित करेंगे
इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब दो ताकतवर देशों के प्रमुख एक मंच पर साथ आएंगे
अमेरिका के ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 'Howdy Modi' कार्यक्रम 22 सितंबर को आयोजित होगा और इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक मंच पर नजर आएंगे। कार्यक्रम में भारत-अमेरिका के करीब 50 हजार से ज्यादा लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/howdy-modi-event-in-houston-pm-modi-donald-trump-joint-rally-will-address-50000-indian-americans-85084
Kommentare