कानपुर: #पूर्वाएक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 20 से ज्यादा यात्री घायल
📷
हाईलाइट
#कानपुर के पास #रूमागांव में एक बड़ा #ट्रेनहादसा हो गया। हावड़ा से दिल्ली आ रही #पूर्वाएक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। ये ट्रेन हादसा देर रात करीब 1 बजे हुआ। इस हादसे में 20 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में किसी के भी मारे जाने की खबर नहीं है।
📷📷📷📷
📷ANI UP✔@ANINewsUPKanpur: Morning visuals from the spot where 12 coaches of Poorva Express, plying from Howrah to New Delhi, derailed near Rooma village at around 1 am today. No casualties reported.
सूत्रों के अनुसार, ट्रेन की #कपलिंग टूटने से #ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई, जिससे ये हादसा हुआ है। घटना के बाद मौके पर डीएम विजय विश्वास पंत पहुंचे। उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज #अस्पताल में चल रहा है। राहत और बचाव कार्य भी जारी है। यात्रियों को कानपुर सेंट्रल तक ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की जा रही है।
वहीं हादसे की वजह से #इलाहाबादकानपुररूट की ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस कैंसिल कर दी गई है। रेलवे ने #हेल्पलाइननंबर भी जारी किए हैं। (033) 26402241,26402242,26402243, 26413660। हादसे के बाद दिल्ली जाने वाली राजधानी ट्रेनें प्रभावित हुई है। भुननेश्वर राजधानी, कोलकाता राजधानी, सियालदह राजधानी दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर तीन घंटे से ज्यादा समय तक खड़ी रही।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/howrah-new-delhi-poorva-express-derails-near-kanpur-many-people-injured-65689
Comments