Huawei Y9 (2019) cost 3,000 rupees cut, know features & new price
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 29, 2019
- 1 min read
Huawei Y9 (2019) की कीमत 3000 रुपए घटी, जानें नई कीमत
📷
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने इस साल की शुरुआत में Huawei Y9 (2019) को भारत में लॉन्च किया था। अब यह स्मार्टफोन 3,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। बता दें कि लॉन्च के बाद से ही स्मार्टफोन Amazon India पर 15,990 रुपए की कीमत में बेचा जा रहा था। हालांकि अब इस फोन को अब 12,990 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह हैंडसेट पिछले साल लॉन्च हुए Huawei Y9 का अपग्रेड वेरिएंट है, जिसमें काफी सारे अपग्रेड्स देखने को मिलते हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/huawei-y9-2019-cost-3000-rupees-cut-know-features-new-price-71801
Comments