top of page

Human trafficking: 29 children rescued from Hyderabad to Balaghat

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Jul 23, 2019
  • 1 min read

Human Trafficking : हैदराबाद से रेस्क्यू कर भोपाल लाए गए बालाघाट के 29 बाल मजदूर

📷

हाईलाइट

  • मध्य प्रदेश के बालाघाट से सामने आया मानव तस्करी का बड़ा मामला

  • हैदराबाद से रेस्क्यू कर भोपाल लाए गए 29 बच्चे

  • सभी बच्चों से हैदराबाद में कराई जा रही थी मजदूरी

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से मानव तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। कल (सोमवार) को जीआरपी और हैदराबाद महिला बाल विकास की टीम ने तस्करी के जरिए चेन्नई पहुंचे 29 बच्चों को भोपाल चाइल्ड लाइन को सौंपा। हैदराबाद की टीम मप्र के सभी 29 बच्चों को अंडमान एक्सप्रेस से भोपाल लाई थी। जानकारी के मुताबिक चाइल्ड लाइन सौंप गए बच्चों में 16 लड़के और 13 लड़कियां शामिल है। जिनकी उम्र 9 से 14 साल के बीच है। सभी बच्चों को अलग-अलग बालगृह में रखा गया है। भोपाल पुलिस बच्चों के परिजनों से संपर्क करने के बाद उन्हें उनके घर वापस भेज देगी।




Comments


bottom of page