Hyundai Kona EV SUV will be launched in July ! Learn Features
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 23, 2019
- 1 min read
#HyundaiKonaEVएसयूवी जुलाई में होगी लॉन्च! जानें फीचर्स
हाईलाइट
Kona EV में Bluelink connectivity टेक्नोलॉजी शामिल की जा सकती है #HyundaiKona में 39.2 kWh की बैटरी दी जाएगी जो 135bhp की पावर देगी Hyundai अपनी इस एसयूवी के साथ ग्राहकों को फास्ट-चार्जिंग किट्स भी देगी
पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग बढ़े इसके लिए सरकार और #ऑटोमोबाइलकंपनियां लगातार प्रयास कर रही हैं। दुनियाभर की कार कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कारों के हैचबैक सहित एसयूवी मॉडल भी पेश कर दिए हैं, जो पावरफुल के साथ काफी स्टाइलिश भी हैं। खबर है कि #Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Kona को इस साल जुलाई में पेश कर सकती है। आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में भारत में अपनी कनेक्टेड सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी #HyundaiVenue को लॉन्च किया है।
Comments