Hyundai Venue Bookings Open, will be launch on May 21 in India
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 3, 2019
- 1 min read
Hyundai Venue की बुकिंग शुरू, 21 मई को भारत में होगी लॉन्च
📷
हाईलाइट
21,000 रुपए में Hyundai Venue की बुकिंग की जा सकती है
वेबसाइट और देश भर के डीलरशिप्स से की जा सकती है बुकिंग
Hyundai Venue चार ट्रिम लेवल और 13 वेरियंट्स में उपलब्ध होगी
#Hyundai भारत में 21 मई को अपनी पहली #कॉम्पैक्टSUVVenue' लॉन्च करेगी। इस #एसयूवी की बुकिंग शुरू हो गई है। कंपनी की वेबसाइट और देश भर के डीलरशिप के माध्यम से 21,000 रुपए में Hyundai Venue की बुकिंग की जा सकती है। बता दें कि यह भारत की पहली #कनेक्टेडSUV है। इसमें हेडलैम्प्स, एयर कंडिशनिंग, विंडो, हॉर्न, एमरजेंसी एसिस्ट, रियल टाइम ट्रैफिक अलर्ट, रिमोट कार इममोबलाइजर, कार ट्रैकर जैसे ऑप्शंस दिए गए हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/hyundai-venue-bookings-open-will-be-launch-on-may-21-in-india-66877
Comments