top of page

"I am in a good headspace so whenever I hear music, I feel like dancing": Virat Kohli

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Aug 12, 2019
  • 1 min read

खुश हूं, इसलिए जब भी मौका मिलता है नाच लेता हूं : कोहली

📷

हाईलाइट

  • कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 120 रनों की पारी खेली

  • तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत 1-0 से आगे

विराट कोहली आए दिन नए रिकार्ड कायम कर रहे हैं। कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर वह काफी सफल हैं और साथ ही एक इंसान के तौर पर वह अपने जीवन का भरपूर आनंद ले रहे हैं और यही कारण है कि, उनका जब भी जी चाहता है, जब भी कहीं संगीत बजता है, नाच लेते हैं। खुद कोहली ने 'चहल टीवी' पर अपने साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल से यह बात कही। चहल ने कोहली का एक वीडियो इंटरव्यू शूट किया है, जो बीसीसीआई डॉट टीवी पर पोस्ट किया गया है।




आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/news/i-am-in-a-good-headspace-so-whenever-i-hear-music-i-feel-like-dancing-virat-kohli-81494


Comments


bottom of page