I Ended Gautam Gambhir's white-ball career, claims pak pacer Mohammad Irfan
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 7, 2019
- 1 min read
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इरफान ने कहा, मैंने गंभीर का करियर खत्म किया है
📷
हाईलाइट
इरफान ने दावा किया है कि, उनकी वजह से भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का करियर खत्म हो गया
इरफान ने कहा, गौतम गंभीर मुझसे डरते थे, वह मुझे खेलना पसंद नहीं करते थे
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने दावा किया है कि, उनकी वजह से भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का करियर खत्म हो गया। इरफान ने कहा है कि, 2012 में उन्होंने सीमित ओवरों में गंभीर का करियर खत्म कर दिया था। इरफान ने पाकिस्तान के एक समाचार चैनल से कहा, गौतम गंभीर मुझसे डरते थे। मुझे लगता है कि, उनका करियर मेरी वजह से खत्म हुआ है। उसके बाद वे टीम में वापस नहीं आ पाए।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/i-ended-gautam-gambhirs-white-ball-career-claims-pak-pacer-mohammad-irfan-88246
Comments