I want to experience the beautiful moment of the birth of my first child: Kohli
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 27, 2020
- 1 min read
खुशी: कोहली ने कहा- अपने पहले बच्चे के जन्म के सुंदर पल का अनुभव करना चाहता हूं

हाईलाइट
अपने पहले बच्चे के जन्म के सुंदर पल का अनुभव करना चाहता हूं : कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते पहले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौटने का फैसला 26 अक्टूबर को चयन समिति की बैठक में ही लिया गया था और उन्होंने चयनकर्ताओं को इससे अवगत करा दिया था। कोहली वनडे, टी20 सीरीज और फिर से पहला टेस्ट मैच में खेलने के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट जाएंगे।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/sports/news/i-want-to-experience-the-beautiful-moment-of-the-birth-of-my-first-child-kohli-189020
Commentaires