top of page

i will open in all matches for MI in this season of IPL: Rohit

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Mar 20, 2019
  • 1 min read

IPL के इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए सभी मैचों में ओपनिंग करूंगा: रोहित  

📷

NEWS HIGHLIGHTS

  • इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 23 मार्च से होगी मुंबई इंडियंस (MI) का लीग में पहला मैच 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से मुंबई में होगा

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में वह मुंबई इंडियंस (MI) के लिए सभी मैचों में ओपनिंग करेंगे। इससे पहले रोहित ने पिछले कुछ सीजन में MI के लिए मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी की है। पर उन्होंने IPL के इस सीजन को लेकर साफ कर दिया है कि, वह इस सीजन में सभी मैचों में पारी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। 

📷

रोहित ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस के प्रैक्टिस सेशन के बाद कहा, बल्लेबाजी को लेकर मेरी सोच बिल्कुल साफ है। मैं पहले भी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर चुका हूं और पारी की शुरुआत भी कर चुका हूं। टीम को जहां जरूरत होगी मैं वहां पर खेलने के लिए तैयार हूं। उन्होंने आगे कहा, जैसा कि मैंने पहले कहा कि, टीम को मेरी जिस नंबर पर बल्लेबाजी की जरूरत होगी, मैं उस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं, लेकिन इस साल मैं IPL के सभी मैचों में पारी की शुरुआत करूंगा। मैं भारतीय टीम के लिए भी ओपनिंग ही करता हूं और इसी स्थान पर खेलते हुए मैंने सफलता हासिल की है। मुंबई इंडियंस का लीग में पहला मैच 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से मुंबई में होगा। Source: Bhaskarhindi.com

Comments


bottom of page