IAF के तरुण चौधरी विंगसूट स्काइडाइव जम्प पूरा करने वाले पहले पायलट बने
📷
हाईलाइट
विंग कमांडर तरुण चौधरी एक विंगसूट जंप करने वाले भारतीय सशस्त्र बल (IAF) के पहले पायलट बने
चौधरी ने Mi-17 हेलीकॉप्टर से 8500 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई
विंग कमांडर तरुण चौधरी एक विंगसूट जंप करने वाले भारतीय वायु सेना (IAF) के पहले पायलट बन गए हैं। चौधरी ने Mi-17 हेलीकॉप्टर से 8500 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई इंडियन एयरफोर्स ने ट्वीट किया है, विंग कमांडर तरुण चौधरी ने 21 जुलाई को विंगसूट स्काइडाइव जम्प (SKYDIVE JUMP) को पूरा करके एक मील का पत्थर हासिल किया है। यह पहला IAF विंग सूट स्काईडाइव जंप है, जो एक ही तरह के हेलिकॉप्टर से उड़ाया गया है और इसकी कप्तानी की गई है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/iafs-tarun-chaudhri-becomes-first-pilot-to-accomplish-wingsuit-skydive-jump-78073
Comments