ICC changed the rules, now the winner will be decided from the super over, not from the boundary
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 15, 2019
- 1 min read
ICC ने बदला नियम, अब बाउंड्री से नहीं सुपर ओवर से ही तय होगा विजेता
📷
हाईलाइट
वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का मैच 50 ओवरों में टाई रहा था और इसके बाद सुपर ओवर में भी मैच टाई रहा था
सुपर ओवर भी टाई होने के बाद बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड को वर्ल्ड कप विजेता घोषित किया गया था
बाउंड्री काउंट नियम की पूर्व अंपायरों, खिलाड़ियों और प्रशंसकों ने आलोचना की थी, इसके बाद आईसीसी ने नियम बदला
ICC ने कहा- जब तक एक टीम दूसरी से ज्यादा रन नहीं बना लेती, सुपर ओवर दोहराया जाता रहेगा
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बाउंड्री वाले उस नियम को हटा दिया जिसके बूते इसी साल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुए वर्ल्ड कप फाइनल मैच का नतीजा तय किया गया था और इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था ICC ने कहा है कि, वह अब ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम को विजेता घोषित करने वाले नियम को अपने किसी भी भावी टूर्नामेंट में इस्तेमाल नहीं करेगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/icc-changed-the-rules-now-the-winner-will-be-decided-from-the-super-over-not-from-the-boundary-89354
Komentarze