ICC Cricket World Cup 2019: Bangladesh vs Afghanistan, BAN VS AFG
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 24, 2019
- 1 min read
इंग्लैंड के मैदान पर बांग्लादेश-अफगानिस्तान आज पहली बार आमने-सामने
हाईलाइट
#ICCवनडेवर्ल्डकप का 31वां मैच आज बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच साउथैम्पटन में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का यह 7वां मैच होगा। अब तक खेले गए अपने 6 मैचों में से बांग्लादेश ने 2 जीते और 3 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। अफगानिस्तान को सभी 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका की बात करें तो बांग्लादेश 5 अंकों के साथ 6वें और अफगानिस्तान बिना किसी अंक के सबसे आखिरी 10वें नंबर पर है। अफगानिस्तान पहले ही सेमीफाइनल की रेस बाहर हो चुकी है। वहीं अगर बांग्लादेश को सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो उसे यह मैच हर हाल में जीतना होगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/icc-cricket-world-cup-2019-bangladesh-vs-afghanistan-ban-vs-afg-live-updates-live-score-mashrafe-mortaza-gulbadin-naib-71345 #ICCCricketWorldCup2019 #BangladeshVsAfghanistan #LiveCricketMatchStreaming #BANVsAFGLiveStreaming #BangladeshAfghanistanLiveScore #ICCCricketWorldCup2019MatchLiveStreaming #IccCwc2019 #Sports #Bhaskarhindi
Comments