ICC Cricket World Cup 2019: England vs South Africa, Live Updates
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 30, 2019
- 1 min read
#WC2019: इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका के बीच पहला मैच आज, दोनों टीमें एक भी बार वर्ल्ड कप नहीं जीती
हाईलाइट
मैच का प्रसारण भारतीय समयअनुसार दोपहर 3 बजे से #स्टारस्पोर्ट्सनेटवर्क पर होगा साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन कंधे में चोट के कारण यह मैच नहीं खेलेंगे
#ICCवनडेवर्ल्डकप2019 का पहला मैच आज मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच #दओवलमैदान पर खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयअनुसार दोपहर 3 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। दोनों टीमें अभी तक एक भी बार #वर्ल्डकप नहीं जीती हैं। इंग्लैंड को इस बार वर्ल्ड कप के खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वह वो टीम मानी जा रही है, जिसके लिए किसी भी लक्ष्य को हासिल करना मुमकिन है। बीते दो साल में इस टीम ने जितने हाई स्कोरिंग मैच खेले हैं, उतने शायद ही किसी और टीम ने खेले होंगे। इंग्लैंड की बल्लेबाजी में गहराई है और टीम गेंदबाजी भी दमदार है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/icc-cricket-world-cup-2019-england-vs-south-africa-live-updates-live-score-kennington-oval-london-69210 #WC19 #WC2019 #WorldCup2019 #WorldCup19 #ICCCricketWorldCup2019 #ICCCricketWorldCup19 #EnglandVSSouthAfrica #LiveUpdates #LiveScore #ICC #England #Wales #KenningtonOval #SportsNews #CricketNews #Bhaskarhindi
Comments