ICC Cricket World Cup 2019: India vs New Zealand, IND VS NZ, Rahul
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 13, 2019
- 1 min read
#WorldCup2019: भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच आज, इंग्लैंड के मैदान पर 20 साल बाद आमने-सामने
हाईलाइट
#ICCवनडेवर्ल्डकप का 18वां मैच आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच नॉटिंघम के #ट्रेंटब्रिजमैदान पर खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से होगा। इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड का यह चौथा और भारत का तीसरा मैच होगा। इससे पहले न्यूजीलैंड ने लगातार 3 और भारत ने लगातार 2 मैच जीते हैं। अंक तालिका में न्यूजीलैंड 6 अंकों के साथ टॉप पर और भारत 4 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। अब भारत यह मैच जीतकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी और न्यूजीलैंड लगातार चौथी जीत हासिल करना चाहेगा। इंग्लैंड के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर दोनों टीमें 20 साल बाद आमने-सामने होंगी। इस मैदान पर न्यूजीलैंड ने 1999 वर्ल्ड कप में भारत को हराया था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/icc-cricket-world-cup-2019india-vs-new-zealand-ind-vs-nz-lokesh-rahul-shikhar-dhawan-virat-kohli-kane-williamson-70444 #ICCCricketWorldCup2019 #IndiavsNewZealand #INDVSNZ #LiveScore #LiveUpdates #WorldCup2019 #ViratKohli #KaneWilliamson #MSDhoni #BhaskarHindiNews
Comments