top of page

ICC Cricket World Cup 2019: Pakistan vs South Africa, PAK VS SA

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Jun 23, 2019
  • 1 min read

World Cup 2019: पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा विश्वकप का 30 वां मैच

📷

हाईलाइट

  • वर्ल्ड कप का 30वां मैच आज पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा।

  • मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा

ICC वनडे वर्ल्ड कप का 30वां मैच आज पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से होगा। टूर्नामेंट में पाकिस्तान का यह 6वां और साउथ अफ्रीका का 7वां मैच होगा। पाकिस्तान को अब तक हुए अपने पांच मैचों में से सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है और 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच रद्द हो गया था। साउथ अफ्रीका को अपने पिछले 6 मैचों में से सिर्फ एक मैच जीत मिली है और 4 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच रद्द हो गया था। अंक तालिका की बात करें तो पाकिस्तान 3 अंकों के साथ 9वें और साउथ अफ्रीका 3 अंकों के साथ 8वें नंबर पर है। साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। वहीं पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे अपने बाकी के सभी मैच जीतने होंगे।




Comments


bottom of page