ICC Cricket World Cup third match between New Zealand Sri Lanka
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 1, 2019
- 1 min read
World Cup: तीसरे मुकाबले में आज भिड़ेंगे न्यूजीलैंड-श्रीलंका, जानें किसका पलड़ा भारी
📷
हाईलाइट
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच आज होगा ICC किक्रेट वर्ल्ड कप का तीसरा मुकाबला
वेल्स कार्डिफ के सोफिया गार्डंस दोपहर तीन बजे खेला जाएगा
मैच 98 मैच में से न्यूजीलैंड 48 श्रीलंका ने 41 मैच जीते, एक मैच टाई रहा, जबकि 8 मुकाबले बेनतीजा रहे
ICC किक्रेट वर्ल्ड कप के तीसरे मुकाबले में आज (शनिवार) को श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीमें टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए भिड़ेंगी। वेल्स कार्डिफ के सोफिया गार्डंस में भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे मैच शुरु होगा। न्यूजीलैंड की हालिया फॉर्म को देखते हुए श्रीलंका के खिलाफ उसका पलड़ा भारी माना जा रहा है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/new-zealand-vs-sri-lanka-new-zealand-vs-sri-lanka-1st-odi-scorecard-live-score-update-world-cup-live-match-nz-vs-sri-live-match-69410
Comentários