ICC Said, Play rock, paper, scissors instead of Super Over
- Dainik Bhaskar Hindi
- Feb 12, 2020
- 1 min read
क्रिकेट: ICC ने कहा, मैच ड्रॉ होने पर सुपर ओवर की जगह 'रॉक-पेपर-सीज़र्स' से तय हो विजेता
📷 हाईलाइट ICC ने मजाकिया अंदाज में कहा, मैच ड्रॉ होने पर सुपर ओवर की जगह रॉक-पेपर-सीज़र्स से तय हो विजेता
भारत और न्यूजीलैंड के बीच T-20 सीरीज में दो मैचों का फैसला सुपर ओवर से हुआ था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को कहा, मैच ड्रॉ होने पर टीमों को सुपर ओवर की जगह रॉक-पेपर-सीज़र्स से विजेता तय करना चाहिए। ICC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर न्यूजीलैंड के जेम्स निशम द्वारा शेयर की गई फोटो पर रिप्लाई कर मजाकिया अंदाज में लिखा, मैच ड्रॉ होने पर सुपर ओवर की जगह रॉक-पेपर-सीज़र्स से विजेता का फैसला करना चाहिए ?
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/icc-said-play-rock-paper-scissors-instead-of-super-over-108690
Komentarai