ICC trying to include cricket in 2028 Olympics Games
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 13, 2019
- 1 min read
क्रिकेट को 2028 ओलंपिक में शामिल करने की कोशिश में जुटा आईसीसी
📷
हाईलाइट
MCC के चेयरमैन गैटिंग ने कहा- यह वैश्विक स्तर पर क्रिकेट के लिए बड़ी बात होगी
महिला क्रिकेट को 2022 में होने वाले बर्मिंघम ओलंपिक गेम्स में शामिल किया जा सकता है
MCC क्रिकेट समिति के चेयरमैन माइक गैटिंग ने कहा है कि, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) क्रिकेट को 2028 में लांस एंजेल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों में शामिल करने की कोशिश में लगा हुआ है। गैटिंग ने यह बात इसी सप्ताह लॉर्डस में आईसीसी के नए कार्यकारी अधिकारी मनु स्वाहने द्वारा कही गई बात के हवाले से कही है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/icc-trying-to-include-cricket-in-2028-olympics-games-81536
Comentarios