ICC under 19 cricket world cup 2020 Final, ICC U19 WC Final, India U19 vs Bangladesh U19
- Dainik Bhaskar Hindi
- Feb 8, 2020
- 1 min read
Under 19 world cup: भारत-बांग्लादेश के बीच फाइनल कल, टीम इंडिया की नजर 5वीं बार खिताब जीतने पर
📷
हाईलाइट
ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 का फाइनल मुकाबला कल भारत और बांग्लादेश के बीच सेनवेस पार्क में खेला जाएगा
मैच का प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे से होगा, टॉस दोपहर 1:00 बजे होगा
ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 का फाइनल मुकाबला कल (रविवार को) भारत और बांग्लादेश के बीच पोश्चफेस्ट्रूम के सेनवेस पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे से होगा, टॉस दोपहर 1:00 बजे होगा। भारतीय टीम 7वीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगी। वहीं बांग्लादेश का अंडर 19 वर्ल्ड कप का यह पहला फाइनल होगा। इससे पहले बांग्लादेश टीम कभी इस टूर्नामेंट के फाइनल तक नहीं पहुंची है। भारतीय टीम ने लगातार तीसरी बार ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड भी बनाया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/icc-under-19-cricket-world-cup-2020-final-icc-u19-wc-2020-final-india-u19-vs-bangladesh-u19-yashasvi-jaiswa-priyam-garg-108295
Comments