ICC under-19 World Cup 2020: India under-19 team vs Paksitan under-19 team, Live Updates
- Dainik Bhaskar Hindi
- Feb 4, 2020
- 1 min read
ICC U-19 WC 1st SF Live: पाकिस्तान को दूसरा झटका, रवि बिश्नोई ने फहाद को शून्य पर पवेलियन भेजा
📷
हाईलाइट
दोनों टीमें लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में आमने-सामने
पिछली बार 2018 में भारत ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 203 रन से हराया था
भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच आज सेनवेस पार्क मैदान पर खेला जा रहा है। यहां पाकिस्तान टीम के कप्तान रोहेल नजीर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने अब तक 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज हैदर अली और रोहेल नजीर क्रीज पर मौजूद हैं। फहाद मुनीर बिना खाता खोले रवि बिश्नोई गेंद पर कैच आउट हुए। उनका कैच अथर्व अंकोलेकर ने पकड़ा। इससे पहले मोहम्मद हुरैरा 4 रन बनाकर सुशांत मिश्रा की गेंद पर कैच आउट हुए। उनका कैच दिव्यांश सक्सेना ने लिया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/icc-under-19-world-cup-2020-ind-vz-pak-india-under-19-team-vs-paksitan-under-19-team-live-updates-107674
Comments