CC womens t-20 ranking: शेफाली वर्मा की लंबी छलांग, टॉप पर पहुंची
हाईलाइट
शेफाली वर्मा 19 स्थान की लंबी छलांग लगाकर रैंकिंग में टॉप पर पहुंची
टॉप-10 बल्लेबाजों में भारत की स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज को 2 स्थान का नुकसान हुआ
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा बुधवार को जारी ICC विमेंस टी-20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गईं हैं। 16 साल की शेफाली वर्मा ने रैंकिंग में 19 स्थान की लंबी छलांग लगाकर टॉप पोजिशन हासिल की है। उनके 761 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं। उन्होंने रैंकिंग में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को पिछे छोड़ा है। सूजी बेट्स एक स्थान फिसल कर रैंकिंग टेबल में 750 रेटिंग पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। टॉप-10 बल्लेबाजों में भारत की स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज को 2 स्थान का नुकसान हुआ है। मंधाना चौथे से छठे और जेमिमा 7वें से 9वें नंबर पर पहुंच गईं हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/icc-womens-latest-t-20-rankings-shafali-verma-becomes-world-no-1-t20-batswoman-112699
Commentaires