If everything is going well then one should not tamper, it was learned from Dhoni
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 11, 2020
- 1 min read
सबकुछ अच्छा जा रहा हो तो छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए, यह धोनी से सीखा

हाईलाइट
सबकुछ अच्छा जा रहा हो तो छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए, यह धोनी से सीखा
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज एस. बद्रीनाथ ने कहा है कि उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी से सीखा है कि जब चीजें अच्छी दिशा में जा रही हों तो उनसे छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए।
बद्रीनाथ चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी की कप्तानी में खेले थे। वह भारत के लिए दो टेस्ट, सात वनडे और और एक टी-20 अंतर्राष्ट्रीय भी खेले हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/sports/news/if-everything-is-going-well-then-one-should-not-tamper-it-was-learned-from-dhoni-143531
Comments