IIT Madras launches online bachelor's degree in Programming and Data Science
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 1, 2020
- 1 min read
IIT मद्रास में देश का पहला ऑनलाइन BSC डिग्री प्रोग्राम हुआ शुरू

देश में पहली बार BSC का डिग्री प्रोग्राम ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है। खास बात यह है कि, प्रोग्रामिंग और डाटा साइंस में यह डिग्री प्रोग्राम देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान IIT मद्रास के द्वारा शुरू किया गया है। ऑनलाइन BSC कोर्स में 12वीं पास कर चुके किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति को दाखिला मिल सकता है। देश के किसी भी हिस्से में रहने वाला व्यक्ति इसमें दाखिला लेकर वहीं से परीक्षा दे सकता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/education/news/iit-madras-launches-online-bachelors-degree-in-programming-and-data-science-140579
Commentaires