top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

Imd red alert cold wave warning for six states including delhi delhi break 100 year record

देश भयंकर सर्दी की चपेट में, 6 राज्यों में रेड अलर्ट जारी




हाईलाइट

  • ठंड से कांपे उत्तर भारत के राज्य

  • सर्दी से लोगों का हाल बेहाल

राष्ट्रीय राजधानी में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने भले ही 1997 के बाद से 22 साल पुराना अपना रिकॉर्ड तोड़ा है, लेकिन पिछले 100 वर्षो में ऐसा केवल चार बार ही हुआ है, जब इस माह में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे गया हो। स्काईमेट वेदर के अनुसार, 1901 से 2018 तक केवल चार बार 1919, 1929, 1961 और 1997 में दिसंबर माह में औसत अधिकतम तापमान 20 डिग्री से कम रहा। 26 दिसंबर, 2019 तक औसत अधिकतम तापमान (एमएमटी) 19.85 डिग्री सेल्सियस रहा और अनुमानित अधिकतम तापमान दिसंबर के लिए 19.15 है। यदि ऐसा होता है तो 1977 के बाद 2019 सदी का दूसरा सबसे ठंडा दिसंबर रहेगा।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/news/imd-red-alert-cold-wave-warning-for-six-states-including-delhi-delhi-break-100-year-record-100896


4 views0 comments

Comments


bottom of page