Important meeting of the Reserve Bank of India on interest rates
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 6, 2019
- 1 min read
कम होगी EMI ! आज रिजर्व बैंक ले सकता है बड़ा फैसला
📷
हाईलाइट
भारतीय रिजर्व बैंक ब्याज दरों को लेकर आज बैठक में लेगा बड़ा फैसला
ब्याज दरों को कम करने पर आरबीआई कर सकता है फैसला
अर्थशास्त्रियों के मुताबिक महंगाई दर RBI के अनुमान से नीचे हैं, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में गिरावट है
भारतीय रिजर्व बैंक आज आम लोगों को लेकर बड़ा ऐलान कर सकता है। RBI के निर्णय का असर सीधा आपकी जेब पर पड़ने वाला है। माना जा रहा है कि आज (गुरूवार) को RBI की बैठक में ब्याज दर कम करने पर फैसला हो सकता है। अनुमान है कि ब्याज दरों में 0.35 फीसदी तक कमी की जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो ये तीसरा मौका जब RBI ब्याज दरें घटाएगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/important-meeting-of-reserve-bank-of-india-reserve-bank-reduced-interest-rates-rbi-cuts-repo-rate-rbi-lowered-emi-69829
Comments