कर्नाटक का यह गांव है प्रवासी पक्षियों का मायका, बच्चों का रिश्ता करने से पहले लाेग देखते हैं घर में घोंसला है या नहीं
📷
बेंगलुरु से करीब सवा सौ किमी दूर मांडया जिले में एक गांव है कोक्केरबेल्लुर। गांव इन दिनों अपनी बेटियों और नाती-नातिनों की देखभाल में व्यस्त है। खास बात यह है कि उनकी बेटियां प्रवासी पक्षी हैं। दो हजार की आबादी वाले गांव के लोग पेंटेड स्टॉर्क और पेलिकन पक्षियों काे बेटी मानते हैं। जैसे बच्चे की जन्म के लिए बेटियाें के मायके आने की परंपरा है, वैसे ही यह पक्षी यहां आते हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/in-this-village-of-karnataka-migrant-birds-before-seeing-the-relationship-of-children-see-if-there-is-a-nest-in-the-house-99925
Comments