India and Pakistan will discuss many disagreements and modalities
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 14, 2019
- 1 min read
करतारपुर कॉरिडोर: भारत-पाक में आज होगी बात, अटरी बॉर्डर पहुंचे भारतीय डेलीगेशन
📷
हाईलाइट
करतारपुर साहिब कॉरिडोर भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय वार्ता
कॉरिडोर निर्माण को लेकर सभी मतभेदों पर होगी चर्चा
गुरु नानक देव की 550वीं जयंती से पहले निकाला जाएगा समाधान !
भारत-पाकिस्तान के बीच बन रहे करतारपुर साहिब कॉरिडोर को लेकर आज (रविवार) दोनों देशों के अधिकारियों के बीच वाघा में द्विपक्षीय बातचीत होगी। मसले के हल के लिए भारतीय डेलीगेशन अटरी बॉर्डर पहुंच चुके हैं। दूसरे दौर की इस वार्ता में यात्रियों की सुविधा, संख्या और जीरो प्वाइंट कनेक्टिविटी प्रमुख मुद्दे रहेंगे। पिछली बैठक 14 मार्च को अटारी यानि भारत की सीमा के अंदर हुई थी। जिसमें दोनों देशों के बीच गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के लिए कॉरिडोर को श्रदालुओं के लिए खोलने को लेकर बातचीत हुई थी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/india-and-pakistan-will-discuss-many-disagreements-and-modalities-over-the-kartarpur-corridor-today-73100
Comments