India-origin Abhijit Banerjee among three to receive Economics Nobel
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 14, 2019
- 1 min read
भारतीय मूल के अभिजीत समेत तीन को अर्थशास्त्र का नोबेल
📷
हाईलाइट
अभिजीत बनर्जी, एस्थर डुफलो और माइकल क्रेमर को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
यह पुरस्कार 'वैश्विक गरीबी खत्म करने के प्रयोग' के उनके शोध के लिए दिया गया है
अभिजीत बनर्जी भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री है
अभिजीत बनर्जी, एस्थर डुफलो और माइकल क्रेमर ने सोमवार को 2019 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जीता। तीनों को यह पुरस्कार 'वैश्विक गरीबी खत्म करने के प्रयोग' के उनके शोध के लिए दिया गया है। इकनॉमिक साइंसेज कैटिगरी के तहत यह सम्मान पाने वाले अभिजीत बनर्जी भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/india-origin-abhijit-banerjee-among-three-to-receive-economics-nobel-89254
Comments