India railway started ten sewa service trains to connect cities to small towns
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 15, 2019
- 1 min read
आज से रेलवे का यात्रियों को तोहफा, शुरू होंगी 10 नई सेवा सर्विस ट्रेन
📷
हाईलाइट
रेलवे ने लिया 10 नई सेवा सर्विस ट्रेन शुरू करने का फैसला
छोटे शहरों को बड़े शहरों से जोड़ेंगी ट्रेन
रेलमंत्री पीयूष गोयल मंगलवार को दिखाएंगे हरी झंडी
भारतीय रेलवे आज (मंगलवार) से यात्रियों को नया तोहफा देने जा रहा है। रेलवे पैसेंजरों की सहूलियत के लिए 10 नई ट्रेनें शुरू कर रहा है। इन ट्रेनों को 'सेवा सर्विस' ट्रेन नाम दिया है। ये ट्रेनों प्रमुख शहरों के साथ छोटे शहरों के बीच संपर्क स्थापित कर यात्रियों को लाभान्वित करेंगी। रेलमंत्री पीयूष गोयल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ट्रेनो को रवाना करेंगे। सभी पैसेंजर ट्रेनें है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/india-railway-started-ten-sewa-trains-to-connect-cities-to-small-towns-89356
Comments