India sends diwali sweets to pakistan dignitaries but have returned back all
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 23, 2019
- 1 min read
तनातनी के बीच पाक ने लौटाई भारत की दिवाली मिठाई,पहले की थी स्वीकार
📷
हाईलाइट
पाकिस्तान ने नहीं स्वीकार भारत की दिवाली मिठाई
आईएसआई ने लौटाई सारी मिठाई
भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी का माहौल बना हुआ है। बॉर्डर पर दोनों तरफ गोलीबारी चल रही है। इस बीच हर वर्ष दिवाली पर बॉर्डर पर मिठाई एक्सचेंज होती है। वह इसबार नहीं हुई है। बता दें हाई कमीशन ऑफ इंडिया इस्लामाबाद हर वर्ष पाक के सभी महत्वपूर्ण गणमान्य को दिवाली पर मिठाई भेजता है। आईएसआई ने पहले मिठाई को स्वीकारा लेकिन बाद में उन्होंने सारी मिठाई वापस कर दी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/india-sends-diwali-sweets-to-pakistan-dignitaries-but-have-returned-back-all-90650
Comments