India vs West Indies 1st test: Jason Holder looks forward to Virat-Ashwin challenge
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 22, 2019
- 1 min read
विराट-अश्विन की चुनौती के लिए तैयार: जेसन होल्डर
हाईलाइट
भारत के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज हारने के बावजूद #वेस्टइंडीज के #कप्तानजेसनहोल्डर और उनकी टीम #वर्ल्डटेस्टचैंपियनशिप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट मैच यहां गुरुवार को शुरू होगा।
मैच से पहले होल्डर ने कहा, टीम की मानसिकता बहुत सकारात्मक है। यह घर पर एक नई सीरीज की शुरुआत है इसलिए हम आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। हम पिछले कुछ वर्षो से अच्छी टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और हमने कुछ अच्छी सीरीज जीती हैं।
Comments