Indian Air Force Day Live Updates, 87th Airforce Day Live, Celebrated the 87th Foundation Day
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 8, 2019
- 1 min read
शुरू हुआ वायुसेना का 87वां जश्न, नए एयरफोर्स चीफ ने ली सलामी
📷
हाईलाइट
देश मना रहा है 87वां वायुसेना दिवस
उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर कार्यक्रम
दुनिया को अपनी ताकत दिखाएगी भारतीय वायुसेना
आज 87वां वायुसेना दिवस मनाया जा रहा है। गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है। भारतीय वायुसेना आकाश में अपना करतब दिखा रही है। भारतीय वायुसेना के जांबाज सेना की ताकत प्रदर्शित कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान वायु सेना के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई अन्य देशों के सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं जो एयर शो का गवाह बन रहे हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/indian-air-force-day-live-updates-87th-airforce-day-live-celebrated-the-87th-foundation-day-of-the-indian-air-force-air-show-live-88355
Comments