Indian Airforce Wing Commander Abhinandan will be awarded the Vir Chakra
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 14, 2019
- 1 min read
पाक का F-16 गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन को कल मिलेगा वीर चक्र
📷
हाईलाइट
इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वीर चक्र से होंगे सम्मानित
पाक के F-16 फाइटर प्लेन को मार गिराने वाले अभिनंदन को कल मिलेगा वीर चक्र
केंद्र सरकार ने अभिनंदन की बहादुरी को देखते हुए ये फैसला लिया है
पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों का मुंहतोड़ जवाब देने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा। केंद्र सरकार ने अभिनंदन की बहादुरी को देखते हुए ये फैसला लिया है। वीर चक्र भारत में युद्ध के समय दिया जाने वाला तीसरा सर्वोच्च सम्मान है। वीर चक्र भारत का युद्ध के समय वीरता का पदक है। यह सम्मान सैनिकों को असाधारण वीरता या बलिदान के लिए दिया जाता है। यह मरणोपरान्त भी दिया जा सकता है। वरियता में यह महावीर चक्र के बाद आता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/indian-airforce-wing-commander-abhinandan-will-be-awarded-the-vir-chakra-81627
Comments