Indian Army Chief General Bipin Rawat will retire on December 31, new Army Chief appointed soon
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 26, 2019
- 1 min read
31 दिसंबर को रिटायर होंगे सेना प्रमुख बिपिन रावत, नए चीफ की दौड़ में ये नाम आगे
हाईलाइट
#भारतीयथलसेनाप्रमुखजनरलबिपिनरावत 31 दिसंबर को सेनाध्यक्ष के पद से रिटायर हो जाएंगे। बिपिन रावत के बाद अगला सेनाध्यक्ष कौन होगा ? इसको लेकर मंथन किया जा रहा है। नए अध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक नए सेनाध्यक्ष की दौड़ में लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरावने, लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी और लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह सबसे आगे चल रहे हैं। ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि इन्हीं में तीन नामों से कोई एक फाइनल हो सकता है। आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/indian-army-chief-general-bipin-rawat-will-retire-on-december-31-new-army-chief-appointed-soon-86582 #IndianArmyChiefGeneralBipinRawatWillRetireDecember31 #NewArmyChief #IndiaNews #Bhaskarhindi
Comments