Independence Day 2020: भारत ही नहीं ये चार देश भी 15 अगस्त को मना रहे हैं आजादी का जश्न
हाईलाइट
भारत आज अपना 74वां स्वतंत्र दिवस मना रहा है
15 अगस्त 1947 को भारत को लंबे संघर्ष के बाद आजादी प्राप्त हुई थी
भारत आज अपना 74वां स्वतंत्र दिवस मना रहा है। हर साल इस दिन को देश में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। भारत की आजादी में कई वीरों का अहम योगदान रहा है। 15 अगस्त का दिन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। करीब 200 साल भारत अंग्रेजों के गुलाम रहा था। इसके बाद 15 अगस्त 1947 को भारत को लंबे संघर्ष के बाद आजादी प्राप्त हुई थी। वहीं भारत के अलावा चार देश भी आज 15 अगस्त को ही अपनी आजादी का जश्न मना रहे हैं। भारत के अलावा दक्षिण कोरिया, बहरीन, कांगो और लिकटेंस्टीन भी 15 अगस्त को ही आजाद हुए थे।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/national/news/indian-independence-day-2020-not-only-india-these-four-countries-also-celebrate-independence-on-august-15-154833
Comments