रवीश कुमार को मिला रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड, सम्मान पाने वाले 11वें भारतीय पत्रकार
📷
हाईलाइट
भारतीय पत्रकार रवीश कुमार को मिला रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड
12 साल बाद किसी भारतीय को मिला है सम्मान
रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड पाने वाले 11 वें भारतीय बने रवीश कुमार
भारतीय हिन्दी टीवी पत्रकारिता में अहम योगदान देने के लिए वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार को एशिया के नोबेल यानी रेमन मैग्सेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। साल 2019 की में इस सम्मान के लिए चयनित किए गए पांच नामों में भारतीय पत्रकार रवीश कुमार का नाम भी शामिल है। ये मौका 12 साल बाद आया है, जब किसी भारतीय को ये सम्मान मिला है। रवीश कुमार यह पुरस्कार पाने वाले 11वें भारतीय पत्रकार हैं। रवीश कुमार के अलावा वर्ष 2019 रैमॉन मैगसेसे अवार्ड के चार अन्य विजेताओं में म्यांमार से को स्वे विन, थाईलैंड से अंगखाना नीलापजीत, फिलीपींस से रेमुंडो पुजांते कैयाब और दक्षिण कोरिया से किम जोंग हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/indian-journalist-ravish-kumar-wins-2019-roman-magsaysay-award-79479
Comments