भारतीय नौसेना का बड़ा फैसला, फेसबुक-स्मार्टफोन पर लगाया बैन
हाईलाइट
फेसबुक नहीं चला सकेंगे भारतीय नौसैनिक
बेस और युद्धपोतों पर स्मार्टफोन ले जाने पर पाबंदी
पाकिस्तान से संबद्ध एक जासूसी गिरोह को संवेदनशील जानकारी देने के मामले में हाल ही में नौसेना के सात कर्मियों की गिरफ्तारी किया गया। अब भारतीय नौसेना ने जहाजों तथा नौसैन्य ठिकानों पर हर प्रकार के स्मार्टफोन्स तथा सोशल नेटवर्किंग साइट्स के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की अधिसूचना जारी कर दी है। भारतीय नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जहाजों और नौसैन्य अड्डों पर अब फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और अन्य मैसेंजर्स समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/indian-navy-bans-on-messaging-apps-networking-and-blogging-content-sharing-e-commerce-sites-under-promulgation-101046
Comments