top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

Indian railway budget union budget 2020 central government rail budget rail budget railway budget

Railway Budget 2020: रेलवे के लिए हुआ ऐलान- तेजस ट्रेन की संख्या बढ़ाई जाएगी




हाईलाइट

  • वित्तमंत्री सीतारमण ने दूसरी बार आम बजट पेश किया

  • तेजस की तरह और ट्रेनें चलाई जाएंगी

  • जल विकास मार्ग को बढ़ाया जाएगा

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्तवर्ष 2020-21 का बजट पेश किया। इस बजट में सरकार ने रेलवे के लिए कई बड़े ऐलान किए। वित्तमंत्री ने कहा, रेलवे की कमाई काफी कम है। इस लिए सौर ऊर्जा तैयार करने के लिए रेलवे की जमीन का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 500 रेलने स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा है। देशभर में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को बंद कर दिया गया।



4 views0 comments

Comments


bottom of page