Cartosat-3 सफलतापूर्वक लॉन्च, अब अंतरिक्ष से होगी सरहदों की निगरानी
हाईलाइट
मिलिट्री सैटेलाइट कार्टोसैट-3 लॉन्च
Cartosat-3 अपने सीरीज का नौवां सैटेलाइट है
Cartosat-3 आसमान से आतंकियों पर रखेगा नजर
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केन्द्र (इसरो) ने 27 नवंबर की सुबह देश की सुरक्षा के लिहाज से इतिहास रचा है। इसरो ने आज (बुधवार) सुबह 9.28 बजे मिलिट्री सैटेलाइट कार्टोसैट-3 को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया। कार्टोसैट-3 सैटेलाइट पीएसएलवी-सी47 रॉकेट के जरिए श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर के लॉन्चपैड-2 से लॉन्च किया गया। अब भारतीय सेनाएं पाकिस्तान की नापाक हरकत और उनकी आतंकी गतिविधियों पर बाज जैसी नजर रख पाएंगी। आसमान से दुश्मन के हर एक कदम को बारीकी से देखा जा सकेगा। साथ ही जरूरत पड़ने पर इस सैटेलाइट की मदद से सर्जिकल या एयर स्ट्राइक भी कर पाएंगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/indian-space-research-organization-launched-military-satellite-cartosat-3-96058
Comments