इंदिरा एकादशी: पितृपक्ष में इस व्रत का है बड़ा महत्व, जानें पूजा का मुहूर्त और विधि
हिन्दू पंचांग के अनुसार अश्चिन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को इंदिरा एकादशी कहा जाता है। ग्रेगोरियन कैलेंडर के मुताबिक इंदिरा एकादशी हर साल सितंबर महीने में आती है, जो कि इस बार यह एकादशी 13 सितंबर को है। इस व्रत का पितृपक्ष के समय में अत्यधिक महत्व है। इस व्रत के पुण्य प्रभाव से व्यक्ति जन्म-मरण के चक्र से मुक्त हो जाता है। यदि आप इस व्रत का पुण्य पितरों को दान कर देते हैं, तो उनको भी मोक्ष की प्राप्ति होती है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/indira-ekadashi-know-importance-of-this-fast-muhurta-and-method-of-worship-162080
Comments