Indonesia open: PV Sindhu beat CHEN Yu Fei and reached in final
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 21, 2019
- 1 min read
Indonesia open 2019: सिंधू ने फाइनल में किया प्रवेश, फेई को हराया
📷
हाईलाइट
सिंधू ने सेमीफाइनल में चीन की चेन यू फेई को 21-19, 21-10 से हराया
सिंधू का फाइनल में मुकाबला जापान की अकाने यामागुची से होगा
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी सिंधू ने शनिवार को इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वर्ल्ड नंबर-5 सिंधू ने विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-3 चीन की चेन यू फेई को 21-19, 21-10 से मातदेकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 46 मिनट तक चला। इस जीत के साथ ही सिंधू ने फेई के खिलाफ जीत हार का रिकॉर्ड 5-3 कर दिया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/indonesia-open2019-pv-sindhu-beat-chen-yu-fei-and-reached-in-the-final-73739
Comments