Indonesia open : Sindhu & Srikanth entered in the second round
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 17, 2019
- 1 min read
Indonesia open 2019: सिंधू-श्रीकांत दूसरे राउंड में, प्रणीत टूर्नामेंट से बाहर
📷
हाईलाइट
पहले राउंड में सिंधू ने जापान की अया ओहोरी को 11-21, 21-15, 21-15 से हराया
श्रीकांत ने पहले राउंड में जापान के केंटा निशिमोटो को 21-14, 21-13 से हराया
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। सीजन के पहले खिताब की तलाश में वर्ल्ड नंबर-5 सिंधू ने विमेंस सिंगल्स के पहले राउंड के मुकाबले में जापान की अया ओहोरी को 11-21, 21-15, 21-15 से मात देकर दूसरे राउंड में अपनी जगह पक्की की है। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 59 मिनट तक चला। इस जीत के साथ सिंधू ने ओहोरी के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 7-0 कर लिया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/indonesia-open2019-pv-sindhu-and-kidambi-srikanth-entered-in-the-second-round-73362
Comments