Insurance: ICICI Lombard ने PhonePe के साथ घरेलू मल्टी-ट्रिप इंश्योरेंस लॉन्च किया
हाईलाइट
यात्रा से संबंधित सभी तरह के खर्चों और नुकसान को कवर करने वाली यह व्यापक इंश्योरेंस पॉलिसी है
महज 499 रुपये सालाना पर बीमित राशि (सम एश्योीर्ड) 5 लाख रुपये है
भारत की सबसे बड़ी नॉन-लाइफ प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने एक व्यापक, उद्योग का पहला मल्टी-ट्रिप इंश्योरेंस कवर लॉन्च करने के लिए देश के प्रमुख डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की है। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने अनलिमिटेड ट्रिप्स के लिए सबसे किफायती सालाना ट्रैवल इंश्योरेंस कवर पेश किया है। किसी भी परंपरागत ट्रैवल इंश्योरेंस कवर से ये अनोखी पॉलिसी काफी अलग है। इसे लेने पर आपको अपनी हर ट्रिप का अलग से इंश्योरेंस कराने की कोई जरूरत नहीं है। यह कवर कारोबारी सिलसिले में या फिर सैर-सपाटे के लिए यात्रा करने वाले लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद और सुविधाजनक होगा। यह नई पेशकश ग्राहकों को तनाव मुक्त यात्रा अनुभव प्रदान करने में सक्षम है। यह ग्राहकों को देश भर में किसी भी साधन (सड़क, रेल या हवाई मार्ग) से यात्रा करने पर सफर से जुड़े जोखिम पर कवर देती है। इस कवर में यात्री के घर से निकलने से लेकर उनके वापस घर लौटने तक सफर से जुड़े तमाम रिस्क कवर किए जाते हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/business/news/insurance-icici-lombard-launches-domestic-multip-trip-insurance-with-phonepe-136529
Comments