top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

Intense cold wave grips north india temperature delhi ncr rajasthan haryana punjab himalaya bihar

ठंड में ठिठुरा उत्तर भारत, राहत मिलने के आसार नहीं, यूपी में 59 लोगों की मौत




हाईलाइट

  • उत्तर भारत अत्यधित ठंड के चलते ठिठुर रहा

  • घने कोहरे के कारण हवाई यातायात और वाहनों के आवागमन प्रभावित

उत्तर भारत रविवार को अत्यधित ठंड के चलते ठिठुर रहा है। क्षेत्रभर में पारा लुढ़कने के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राजधानी में, लोधी रोड में 2.8 डिग्री सेल्सियस, पालम में 3.2 डिग्री और सफदरजंग में 3.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। घने कोहरे के कारण शहर में दृश्यता कम हुई और इसने हवाई यातायात और वाहनों के आवागमन को प्रभावित किया।




3 views0 comments

Comentarios


bottom of page