International Women's Day: जानें दुनियाभर में क्यों मनाया जाता है महिला दिवस, ये है इस बार की थीम
महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार प्रकट करने के लिए दुनियाभर में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) मनाया जाता है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हर साल एक खास थीम पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन होता है। खास बात ये कि जब से इसकी शुरुआत हुई तब से यह दिन किसी न किसी थीम के साथ मनाया जाता रहा है। इस बार वुमन्स डे की थीम का नाम है ''I am Generation Equality: Realizing Women's Rights'', जिसका मतलब महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और जेंडर इक्वेलिटी पर बात करना है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/lifestyle/news/international-womens-day-learn-this-time-theme-it-started-like-this-113387
Comments