IPL 12: Chennai Super Kings vs Mumbai Indians, MS Dhoni, Rohit Sharma
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 26, 2019
- 1 min read
हाईलाइट
#IPL2019 का 44वां मैच आज चेन्नई और मुंबई के बीच #एमएचिदंबरमस्टेडियम पर खेला जाएगा मैच का प्रसारण रात 8:00 बजे से #स्टारस्पोर्ट्सनेटवर्क पर होगा
#इंडियनप्रीमियरलीग (IPL) का 44वां मैच आज #चेन्नईसुपरकिंग्स (#CSK) और #मुंबईइंडियंस (#MI) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जाएगा। मैच का प्रसारण रात 8:00 बजे से होगा। दोनों टीमों का इस सीजन में दूसरी बार आमना-सामना होगा। पहले मैच में मुंबई ने चेन्नई को 37 रन से हराया था। अब चेन्नई यह मैच जीतकर मुंबई से अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। वहीं मुंबई यह मैच जीतकर अपने खाते में 2 अंक ओर जोड़ना चाहेगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/ipl-12-csk-vs-mi-chennai-super-kings-vs-mumbai-indians-live-updates-live-score-ms-dhoni-rohit-sharma-66233
Comments