IPL 12, DC VS MI: Delhi Capitals vs Mumbai Indians, Live Updates
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 18, 2019
- 2 min read
#IPL12 : आज दिल्ली के घरेलू मैदान पर पिछली हार का बदला लेने उतरेगी मुंबई
📷
हाईलाइट
IPL का 34वां मैच आज दिल्ली और मुंबई के बीच फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर खेला जाएगा मैच का प्रसारण रात 8:00 बजे से होगा
#इंडियनप्रीमियरलीग (IPL) का 34वां मैच आज #दिल्लीकैपिटल्स (DC) और #मुंबईइंडियंस (MI) के बीच #फिरोजशाहकोटलास्टेडियम पर खेला जाएगा। मैच का प्रसारण रात 8:00 बजे से होगा। दोनों टीमों का इस सीजन में यह 9वां मैच और दूसरी बार आमना-सामना होगा। अब तक हुए 8-8 मैचों में से दोनों टीमों ने अपने 5-5 मैच जीते हैं और 3-3 मैच हारे हैं।
अंक तालिका की बात करें तो दोनों टीमों के 10-10 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट के आधार पर दिल्ली दूसरे और मुंबई तीसरे नंबर पर है। दिल्ली ने पिछले मैच में मुंबई को 37 रन से हराया था। अब मुंबई यह मैच जीतकर दिल्ली से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। वहीं दिल्ली मैच जीतकर अपने खाते में 2 अंक और जोड़ना चाहेगी। IPL में दोनों टीमों का अब तक आमना-सामना 23 बार हुआ है। जिसमें से दिल्ली ने 12 और मुंबई ने 11 मैचों में जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मुकाबलों में से दिल्ली ने 3 और मुंबई ने 2 में जीत हासिल की है।
टीमें:
दिल्ली कैपिटल्स (DC) : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, आवेश खान, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, कॉलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, संदीप लमिछने, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कॉलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा।
मुंबई इंडियंस (MI) : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मार्कंडेय, राहुल चाहर, अनुकूल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डीकॉक, एविन लुईस, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेनगन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरन, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह। आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/ipl-12-dc-vs-mi-delhi-capitals-vs-mumbai-indians-live-updates-live-score-shreyas-iyer-rohit-sharma-hardik-pandya-65520
Comments