top of page

IPL 12:Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore, Virat, Iyer

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Apr 28, 2019
  • 1 min read

#IPL12: दिल्ली-बेंगलोर मैच आज, #प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए विराट टीम का जीतना जरुरी

📷

हाईलाइट

  • IPL का 46वां मैच आज दिल्ली और बेंगलोर के बीच फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा

  • मैच का प्रसारण शाम 4:00 बजे से होगा

 

#इंडियनप्रीमियरलीग (IPL) का 46वां मैच आज #दिल्लीकैपिटल्स (DC) और #रॉयलचैलेंजर्सबेंगलोर (RCB) के बीच #फिरोजशाहकोटला मैदान पर खेला जाएगा। मैच का प्रसारण शाम 4:00 बजे से होगा। इस सीजन में #दिल्लीबेंगलोर के बीच यह दूसरा मैच होगा। दोनों टीमों के बीच हुए पहले मैच में दिल्ली ने बेंगलोर को 4 विकेट से हराया था। अब बेंगलोर यह मैच जीतकर दिल्ली से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। वहीं दिल्ली मैच जीतकर 2 अंक ओर अपने खाते में जोड़ना चाहेगी।

 

प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए बेंगलोर का जीतना जरुरी इस सीजन में दोनों टीमों का यह 12वां मैच होगा। दिल्ली ने अब तक खेले गए अपने 11 मैचों में से 7 जीते हैं और 4 हारे हैं। वहीं बेंगलोर ने अपने 11 मैचों में से 4 जीते हैं और 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में दिल्ली 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं बेंगलोर 8 अंकों के साथ 8 वें नंबर पर है। #प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए बेंगलोर को यह मैच हर हाल में जीतना होगा। वहीं दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है।



Comments


bottom of page