top of page

IPL 12: Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Apr 19, 2019
  • 2 min read

#IPL12: आज कोलकाता से मैच जीत कर #प्लेऑफ में बने रहना चाहेगी बेंगलोर

📷

हाईलाइट

  • IPL का 35वां मैच आज कोलकाता और बेंगलोर के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर खेला जाएगा मैच का प्रसारण रात 8:00 बजे से होगा

 

#इंडियनप्रीमियरलीग (IPL) का 35वां मैच आज #कोलकातानाइटराइडर्स (KKR) और #रॉयलचैलेंजर्सबेंगलुरु (RCB) के बीच #ईडनगार्डन्सस्टेडियम पर खेला जाएगा। मैच का प्रसारण रात 8:00 बजे से होगा। बेंगलोर की टीम के लिए यह मैच करो या मरो वाला होगा। अगर बेंगलोर यह मैच हार जाती है तो वह प्लेऑफ रैस से बाहर हो जाएगी और मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ में रहने की उसकी संभावनाएं बनी रहेंगी। इस सीजन में दोनों टीमों का यह दूसरा मैच होगा। पहले मैच में कोलकाता ने बेंगलोर को उसी के घर में 5 विकेट से हराया था। अब बेंगलोर कोलकाता के घर में उसे हराकर अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। 

दोनों टीमों के इस सीजन में अब तक 8-8 मैच हुए हैं। कोलकाता 4 मैच जीती है और 4 हारी है। वहीं बेंगलोर केवल 1 मैच जीते है और 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका की बात करें तो कोलकाता 8 अंकों के साथ 6वें नंबर पर और बेंगलोर सबसे कम 2 अंकों के साथ 8वें नंबर पर है। IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक 24 मैच हुए हैं। जिसमें से कोलकाता ने 15 और बेंगलोर ने 9 मैच जीते हैं। ईडन गार्डन्स पर दोनों टीमें के बीच अब तक 9 मैच हुए हैं। जिसमें से कोलकाता ने 6 और बेंगलोर ने 3 मैच जीते हैं। 

टीमें - 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) : #विराटकोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोईन अली, शिमरॉन हेटमायर, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, देवदत्त पल्लीकल, हिम्मत सिंह, मिलिंद कुमार, गुरकीरत सिंह मान, हेनरिच क्लासेन, पवन नेगी, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षदीप नाथ, प्रयास बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, टिम साउदी, डेल स्टेन।

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) : #दिनेशकार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, शुभमन गिल, नितिश राणा, #आंद्रेरसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, सुनील नरेन, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, निखिल नाइक, जोए डेनली, श्रीकांत मुंडे, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फर्गुसन, हैरी गर्नी, केसी करियप्पा, यारा पृथ्वीराज। आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/ipl-12-kkr-vs-rcb-kolkata-knight-riders-vs-royal-challengers-bangalore-live-updates-live-score-virat-kolhi-dinesh-karthik-65608

Comments


bottom of page